– पूर्णानंद पब्लिक स्कूल में खेल प्रशिक्षक रहे अन्य आरोपी की पूर्व में हो चुकी है गिरफ्तारी
ब्यूरो,ऋषिकेश:
जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व एक नाबालिक को बहला फुसलाकर कर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने शिवाजी नगर निवासी एक युवक जो पूर्णानंद पब्लिक स्कूल में खेल प्रशिक्षक रह चुका है, की गिरफ्तारी की थी। दुष्कर्म की इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी होटल संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि बीती 7 अगस्त को मुनिकीरेती निवासी एक व्यक्ति ने अपनी एक 13 वर्षीय नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस की टीम ने आसपास क्षेत्र के करीब 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरा को चेक किया। सर्विलांस और मैनुअल सूचना एकत्र करते हुए उस रोज कुष्ठ आश्रम रोड मुनिकीरेती से आरोपी रविंद्र मिश्रा पुत्र गुप्तेश्वर मिश्र निवासी शिवाजी नगर गली नंबर 34 ऋषिकेश को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति पूर्व में पूर्णानंद पब्लिक स्कूल में खेल प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत था। आरोपी से पूछताछ के बाद पता चला कि उसने नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया था और उसने ऋषिकेश क्षेत्र में होटल डिवाइन रेजिडेंसी का एक कमरा किराए पर लिया था। यहीं पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि होटल के सीसीटीवी फुटेज विजिटर रजिस्टर की जांच की गई। इस मामले में नाबालिक की आईडी प्रस्तुत नहीं की गई बल्कि होटल संचालक अंकुश यादव पुत्र मथुरा यादव निवासी सिरसा जनपद जालौन उत्तर प्रदेश ने स्वयं अपनी आईटी प्रस्तुत की थी। नाबालिक को डरा धमकाकर उसने भी उसके साथ दुष्कर्म किया था। होटल संचालक अंकुश यादव को बुधवार के रोज कैलाश गेट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
Related Stories
September 13, 2024