
– पंजाब निवासी निखिल का शव किया गया बरामद
संवाददाता, ऋषिकेश:
होली के रोग अलग-अलग हादसों में दो पर्यटक गंगा में डूब गए, जिनका पता नहीं चल पाया। गंगा में ही रेलवे में काम करने वाली मैक्स कंपनी का कुक नहाते हुए डूब गया। जिसका शव एसडीआरएफ में बरामद किया। उधर एसडीआरएफ ने मंगलवार को साइं घाट में निखिल 30 वर्ष निवासी भटिंडा पंजाब का शव बरामद कर लिया। जिसे पुलिस को सुपुर्द किया गया।
होली के रोज गरुड़ चट्टी से आगे क्लिप जंप के पास एक व्यक्ति अचानक गंगा में बह गया। नीम बीच के पास जल पुलिस ने एक व्यक्ति को बहते हुए देखा। इसे बाहर निकल गया, इस व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार मृतक रेलवे में काम करने वाली मैक्स कंपनी में कुक का काम करता था। जिसकी पहचान सुरेंद्र नेगी (37 वर्ष) निवासी ग्वाल गांव जुआ पट्टी टिहरी के रूप में हुई।
उधर होली के रोज गंगा में डूबे पंजाब और हरियाणा के दो पर्यटकों का दूसरे दिन भी पता नहीं चल पाया। होली के रोज पंजाब और हरियाणा से ऋषिकेश घूमने आए दो पर्यटक अलग-अलग घटनाओं में नहाते वक्त गंगा में डूब गए थे। मंगलवार के रोज भी एसडीआरएफ की टीम दोनों को गंगा में तलाश रही है। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र साजवाण ने बताया कि पहली घटना नीम बीच तपोवन में घटी। यहां 25 वर्षीय अक्षय निवासी करनाल हरियाणा नहाते वक्त गंगा में डूब गया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया। दूसरी घटना साइ घाट ऋषिकेश की है, जहां 30 वर्षीय निखिल निवासी भटिंडा पंजाब नहाते वक्त गंगा में डूब गया। इसका भी गंगा में पता नहीं चल पाया। पुलिस ने दोनों के परिवार वालों को सूचित कर दिया है।