– कोलकाता घटना के विरोध में एम्स ऋषिकेश में चौथे दिन भी हड़ताल पर रहे चिकित्सक,शाम को निकाला मार्च
ब्यूरो,ऋषिकेश:
कोलकाता घटना को लेकर आक्रोशित रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) की ओर से एम्स ऋषिकेश में चार दिनों से जारी हड़ताल के चलते मरीजों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। ओपीडी सहित कई सेवाएं प्रभावित चल रही हैं। एम्स प्रशासन ने ओपीडी में फैकल्टी के रूप में वैकल्पिक व्यवस्था तो की, लेकिन पहले दिन मरीजों के दबाव के चलते यह नाकाफी साबित नजर आई। हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं पूर्व की भांति सुचारू रूप से संचालित रहीं।
शुक्रवार सुबह हड़ताल के चौथे दिन आरडीए के बैनर तले चिकित्सक डीन कार्यालय के बाहर बैठे रहे। इस दौरान अध्यक्ष डा. सावन ने कहा कि कोलकाता में जूनियर चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना से चिकित्सक नहीं नहीं, सभी देशवासी रोष में हैं। उन्होंने घटना में जिम्मेदार सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों पर जब तक विचार नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा। इसके बाद शाम को एम्स परिसर में मार्च निकाला गया, जिसमें चिकित्सकों ने पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की। साथ ही महिला चिकित्सकों को कार्यस्थल पर सुरक्षा मुहैया कराने की दिशा में कड़े कदम उठाने की मांग भी उठाई। इस दौरान आरडीए उपाध्यक्ष डा. रजत, महासचिव कार्तिक व बड़ी संख्या में नर्सिंग ऑफिसर्स शामिल रहे।
Related Stories
September 14, 2024
September 13, 2024