
जन सामान्य ही नहीं बल्कि वन्य जीव भी आपदा से प्रभावित
ब्यूरो,ऋषिकेश:
गढ़वाल मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही मूसलधार वर्षा और अतिवृष्टि से कई गांव कई लोग प्रभावित हुए हैं। मकान, खेत और संपदा को क्षति पहुंची है। इस भारी वर्षा से मानव जीवन ही नहीं बल्कि वन्य जीवन भी प्रभावित हुआ है। बुधवार को ऋषिकेश के बैराज जलाशय से मिले एक भारी भरकम भालू के शव के बरामद होने से इस बात की पुष्टि स्वत: ही हो जाती है।
रक्षाबंधन के दिन गंगा तट से एक किशोर लापता हुआ था। जिसकी तलाश के लिए जल पुलिस की टीम बुधवार को गंगा तट पर सर्चिंग कर रही थी। टीम के सदस्य दोपहर के वक्त बैराज जल से पहुंचे। वहां चैनल में एक भालू का भारी भरकम शव नजर आया। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। पुलिस विभाग की ओर से इस मामले में वन विभाग को भी सूचित किया जा रहा है।