– मुनिकीरेती क्षेत्र में पकड़े गए तस्कर ने किया खुलासा
हरीश तिवारी, ऋषिकेश:
ऋषिकेश के जिस कुख्यात स्मैक तस्कर के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में 50 से अधिक मामले दर्ज है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन उसके अवैध धंधे जारी है। उसकी पत्नी ने गुरु चरण की अनुपस्थिति में अपने इस काले कारोबार की बागडोर संभाली है। मुनिकीरेती क्षेत्र में पुलिस ने एक तस्कर को 13 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा हुआ और कोतवाली पुलिस चौकस हो गई है।
मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि पुलिस की टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया इस दौरान वन विभाग पुलिया के पास विशाल पुत्र लक्ष्मण राजभर निवासी चंद्रेश्वर नगर चंद्रभागा थाना ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 13 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। बरामद स्मैक की कीमत करीब 04 लाख रुपए है।
इंस्पेक्टर रितेश साह ने बताया कि विशाल से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पास से जो माल बराबर हुआ है वह उसे गुरु चरण की पत्नी शांति निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश ने बेचने को दिया था। इस बात की सूचना ऋषिकेश पुलिस को दे दी गई है,। ऋषिकेश कोतवाली के इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई होगी।