ब्यूरो,ऋषिकेश:
शांति प्रपन्न शर्मा उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में चिकित्सकों की कमी से राहत मिलने वाली है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा अनुभाग की ओर से शुक्रवार को जारी 75 चिकित्सकों की तबादला सूची में ऋषिकेश चिकित्सालय के हिस्से चार चिकित्सक आए हैं। राहत भरी खबर यह है कि इनमें एक सर्जन और एक नेत्र सृजन सहित दो चिकित्सकों को यहां और भेजा जा रहा है।
सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार की ओर से जारी की गई सूची में बताया गया कि संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में तैनात सर्जन डॉ. लोकेश सलूजा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ टिहरी में तैनात नेत्र सर्जन डा.विनय ड्यूटी, संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में तैनात डा. अजय कुमार गोयल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम टिहरी में तैनात डा. धर्मेंद्र कुमार उनियाल को अब ऋषिकेश चिकित्सालय में तैनाती दी गई है। सर्जन की समस्या से जूझ रहे इस चिकित्सालय को अब राहत मिलेगी।
Related Stories
October 10, 2024