– इंडियन फर्टिलिटी समिति उत्तराखंड चैप्टर का अधिष्ठापन समारोह
ब्यूरो,ऋषिकेश:
इंडियन फर्टिलिटी सोसाइटी उत्तराखंड चैप्टर की बैठक में करीब 60 चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया। समारोह में डा. रितु प्रसाद को लगातार तीसरे वर्ष चैप्टर सचिव के रूप में नियुक्त किया गया। डा. विदुषी ज्याला जैन को संयुक्त सचिव व डा. अनुपमा बहादुर को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
चैप्टर का अधिष्ठापन भारतीय प्रजनन सोसायटी की अध्यक्ष डा. पंकज तलवार, देहरादून की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. ज्योति शर्मा और राज्य के सहायक प्रजनन और सरोगेसी बोर्ड के नोडल अधिकारी डा. अमलेश के कर कमलों द्वारा हुआ। बैठक में प्रजनन संबंधी उम्र बढ़ने, खराब डिम्बग्रंथि प्रतिक्रिया, पुरुष बांझपन और एंडोमेट्रियोसिस, जैसे कई विषयों को शामिल किया गया। बैठक में देहरादून के प्रख्यात महिला डाक्टर,
एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज और हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया। डा. रुचिरा नौटियाल, डा.मीनू वैश्य,डा. विनीता गुप्त,डा. अन्नू धीर, डा.आरती लूथरा,डा. सुनीता प्रभाकर,डा. अंजलि चौधरी, डा. शिल्पा शर्मा, डा. विक्रम भट्टी,डा. स्वती मुयाल,अजीत शर्मा आदि ने प्रतिभाग लिया।
Related Stories
December 11, 2024