
ब्यूरो,ऋषिकेश:
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को हीरालाल मार्ग से सटे अवधूत आश्रम मार्ग स्थित एक बहुमंजिला इमारत को सीज कर दिया।
एमडीडीए के सहायक अभियंता शशांक सक्सेना ने बताया कि
अवधूत आश्रम मार्ग, ऋषिकेश के अनाधिकृत निर्माण को सील करने की कार्रवाई आदेश संख्या 2603/सी-0769/2023 दिनांक 21/8/2024 के तहत एसडीएम ऋषिकेश के आदेशानुसार मंगलवार को पुलिस की मदद से पूरी की गई। विभाग की टीम में संजय जगूड़ी जेई, मेघराज, वीरेंद्र खंडूरी सुपरवाइजर की उपस्थिति थे। यह कार्रवाई थाना ऋषिकेश पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।