ब्यूरो,ऋषिकेश:
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट में जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भजन गायक अनंत मिश्रा व अर्पणा मिश्रा ने एक बढ़कर एक कृष्ण भजन की प्रस्तुति दी।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में आयोजित जनमाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आयोजित कृष्णलीला में एमबीबीएस, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, योग विज्ञान व नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर भगवान श्रीकृष्ण के बाल्यकाल से लेकर युवावस्था तक उनकी विभिन्न लीलाओं का सजीव मंचन कर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में आगे फूलों की होली के साथ मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसके पश्चात भजन गायक अनंत मिश्रा व अर्पणा मिश्रा ने यशोमति मैय्या से बोले नंदलाला, श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासूदेव, जरा इतना बता दे कान्हा, मेरे प्यारे बांके बिहारी, तू सुमिरन कर राधे राधे, छोटा सा कन्हैया देखो, कान्हा रे थोडा़ सा प्यार दे की बेहतरीन प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात देर रात श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर महाआरती के बार प्रसाद वितरण किया गया।