– आबकारी विभाग के छापे में पकड़ी गई कच्ची और अंग्रेजी शराब
ब्यूरो,ऋषिकेश:
आबकारी विभाग ऋषिकेश की ओर से नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में घरों के भीतर और दुकानों में ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोसे जाने के खिलाफ अभियान जारी रखा गया है। आबकारी विभाग की टीम ने दो स्थानों पर दबिश देकर कच्ची और अंग्रेजी शराब बरामद की है। एक रेस्टोरेंट में छापे के दौरान दुकान के पिछले हिस्से में ग्राहक जाम टकरा रहे थे। विभाग की टीम को देखकर सभी भाग खड़े हुए। विभाग में मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा श्यामपुर ऋषिकेश स्थित आरव रेस्टोरेंट में अवैध शराब की बिक्री की शिकायत प्राप्त होने पर छापेमारी की गई। मौके पर एक पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। मौके पर शराब भी परोसा जा रही थी। मौके से आरोपी प्रमोद पुत्र पिंगला दास निवासी कैनाल रोड ऋषिकेश को गिरफ्तार कर धारा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वही रुशा फार्म स्थित दर्शना कौर पत्नी बलजीत सिंह के घर से 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। यहां बाल्टी और टब में शराब रखी गई थी। महिला के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। टीम में हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, दीपा, रीना उपस्थित रहे।