ब्यूरो,ऋषिकेश:
ऋषिकेश हरिद्वार श्यामपुर बाईपास मार्ग पर अमित ग्राम क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर बरसात के कारण गड्ढे हो गए थे। जिस के कारण रोजाना दुर्घटना हो रही थी। प्रशासन और संबंधित विभाग को कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां स्थित अगापे मिशन के बच्चों ने सिस्टम को आइना दिखाया। स्वयं ही बरसाती गड्ढे भरकर लोगों को राहत देने की कोशिश की।
मुख्य मार्ग पर पड़े गड्ढे में रोजाना महिला एवं बच्चे स्कूटी से फिसल जाने से चोटिल हो रहे थे। उन गड्ढों को स्कूली बच्चों द्वारा भरने का प्रयास किया गया। कुछ हद तक गढ्ढे भर दिये गये हैं। अगापे मिशन एकाडेमी स्कूल के बच्चों एवं निवर्तमान पार्षद विपिन पंत के साथ अमित ग्राम मुख्य मार्ग,एवं शहीद स्मारक पर जगह जगह हो रहे गढ्ढे को भरने काम किया।
स्कूल के बच्चों द्वारा इस कार्य में जोर शोर से भाग लिया। बच्चों को काम करते हुए देख कर यात्रीयों अपनी अपनी गाड़ी रोक कर बच्चों को शबासी दी। जो काम सरकार को करना था वह काम स्कूल के बच्चे कर रहे हैं। स्थानीय निर्वतमान पार्षद विपिन पंत ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने कहा है कि कुछ दिनों में सड़क को ठीक करा दिया जायेगा। इस मौके पर स्कूल अध्यापक सुनील नैनवाल , हरिश रतूड़ी, अनिल फरष्वान, धर्मेन्द्र रावत आदि आदि मौजूद रहे।
Related Stories
September 17, 2024