– मां के नाम पौधा रोपकर उपराष्ट्रपति ने महिला चिकित्सा की मौत पर जताया दुख
ब्यूरो,ऋषिकेश:
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे। उन्होंने परिसर में मां के नाम एक पौधा अभियान के तहत पौधरोपण किया।। इस दाैरान उपराष्ट्रपति ने कोलकाता में महिला डाॅक्टर के साथ हुई घटना पर दुख जताया।
यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम की है। हमारे कुटुंब की बेटी ने जनता की सेवा के लिए न दिन देखा न रात। उसके साथ दुष्कर्म और निर्ममता अकल्पनीय है। डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ दुखी हैं। इस घटना से मां बाप भी सोचेंगे कि बेटी को डॉक्टर बनाएं या न बनाएं। जब ये बात सोचते हैं तो दिल विचलित होता है।
उन्होंने कहा जिस बच्ची ने डॉक्टर बन कर हमारे शरीर को बचाने की कोशिश की उसके ही शरीर को तार-तार कर दिया। मैं आपके दुख में अपनी भागेदारी प्रकट करने आया हूं। इस मौके पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्ति) गुरमीत सिंह, अखिल भारतीय आयुर्वेदिक विज्ञान संस्थान के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह,डीन अकादमी प्रोफेसर जया चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रपति यहां एम्स परिसर और फैकल्टी से मुलाकात करने आए थे। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने बताया कि उपराष्ट्रपति ने यहां फैकल्टी और चिकित्सकों से मुलाकात की। कार्यकारी निदेशक ने बताया कि रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से केंद्रीय प्रोटेक्शन एक्ट के सिलसिले में उपराष्ट्रपति से बातचीत की। यह बिल पूर्व में लोकसभा में प्रस्तुत किया गया था मगर पास नहीं हो पाया था। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से उस बिल को संशोधन करके ओरिजिनल अपना एक बिल बनाया गया है। उपराष्ट्रपति ने इस कार्य की सरहाना की। उन्होंने संगठन के पदाधिकारी को आमंत्रित भी किया।
Related Stories
December 11, 2024