– गिरोह के दो सदस्यों व चोरी की ज्वैलरी खरीदने वाले सुनार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ब्यूरो,ऋषिकेश:
पश्चिम उत्तर प्रदेश से राजधानी में आए चोर के गिरोह के सदस्यों ने सहसपुर और रानी पोखरी थाना क्षेत्र में चोरी की दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने इस मामले में गिरोह के दो सदस्यों को चोरी के माल समेत गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर,चार जिन्दा कारतूस भी बरामद हुए हैं। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने चोरी की ज्वेलरी खरीदने वाले सुनार को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने बताया कि सोनू रस्तोगी पुत्र राकेश रस्तोगी निवासी दोनाली रानीपोखरी ने 6 जुलाई को थाने पर सूचना दी कि अज्ञात चोरो ने उनकी दोनाली चौक स्थित सुनार की दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अन्दर से सोने चांदी की ज्वैलरी व कुछ नगदी चोरी कर ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर घटना का अनावरण करने के निर्देश दिए। तमाम जांच पड़ताल और घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई। सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। जिस कारण बीते गुरुवार को पुलिस टीम द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान बड़कोट तिराहा रानीपोखरी के पास से चार संदिग्ध व्यक्तियों को चेकिंग हेतु रोकने पर चारों व्यक्ति पुलिस को देखकर मौके से भाग गये। जिनमे से दो व्यक्तियों को पुलिस द्वारा कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया।
तलाशी में उनके पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक अवैध चाकू, चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ करने पर उनके द्वारा पूर्व में अपने साथियों के साथ रानीपोखरी क्षेत्र में सुनार की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। आरोपियों ने बताया कि चोरी के सभी जेवर उन्होंने मुजफ्फरनगर में एक ज्वेलर्स को बेच दिए थे। जिसके बाद ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि
सहसपुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल में चोरी की घटना कर वहां से दो डीवीआर, एक एम्पलीफायर व कुछ नगदी चोरी की थी।
गिरफ्तार आरोपियों में लालू पुत्र रामपाल, कृष्ण कुमार उर्फ अण्डू पुत्र मंगल गिरी निवासी ईशापुर, थाना निगोही, जिला शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश, ज्वैलर्स अमित कुमार वर्मा पुत्र शिव कुमार वर्मा निवासी 142/2 कृष्णापुरी निकट रूफ फर्नीचर, कोतवाली मुज्जफरनगर, उत्तर प्रदेश शामिल है। इस मामले में फरार चल रहे गंगा सिंह पुत्र घासी निवासी रामपुरा, जिला खीरी, उत्तरप्रदेश,चपेटा पुत्र छोटे लाल निवासी ईशापुर, थाना निगोही,जिला शाहजहांपुर,उत्तरप्रदेश की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है।
पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी,निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष रानीपोखरी सन्दीप कुमार,उप निरीक्षक मनवर नेगी, रघुवीर कपरवाण,विक्रम नेगी,कांस्टेबल मनोज सुन्दरियाल,रविन्द्र टम्टा,एसओजी हेड कांस्टेबल विशाल शर्मा,कांस्टेबल सोनी कुमार,कांस्टेबल राहुल कुमार, जमुना शामिल रहे।