यात्रा बस अड्डा में मोटर मालिक संदिग्धावस्था में मौत
ब्यूरो,ऋषिकेश:
चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक मोटर मालिक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर उपजे हालात को देखते हुए संबंधित व्यक्ति की मौत को संदिग्ध माना जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत का असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।
रविवार की सुबह यात्रा अड्डा पार्किंग में सफाईकर्मी जब सफाई कर रहे थे तो एक बस के नीचे शव देखकर वह चौंक उठे। मृतक के सर से भारी रक्तस्राव हो रहा था। सूचना पाकर ऋषिकेश कोतवाली पुलिस तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। मृतक की शिनाख्त भरत सिंह भंडारी (42 वर्ष) मूल निवासी भाटिया, लंबगांव टिहरी गढ़वाल व हाल निवासी ढालवाला ऋषिकेश के रूप में की गई। मृतक के रिश्तेदारों का कहना था की भरत सिंह भंडारी का शव जिस बस के नीचे मिला, वह उस बस का साझेदारी में मालिक था।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि अब तक की गई जांच में पता चला कि संबंधित व्यक्ति की मृत्यु बस की छत से गिरकर दुर्घटनावश हुई है। मौके पर उपस्थित बस के ड्राइवर व अन्य लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति मोटर सहमालिक और संबंधित बस में परिचालक भी है। रात में उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ बस की छत में बैठकर पार्टी की। ड्राइवर के अनुसार जब सब लोग चले गए तो भरत सिंह असंतुलित होकर बस की छत से नीचे गिर गया। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार बस चालक का कहना था कि वह घबरा गया उसने इस बात की जानकारी संबंधित बस के दूसरे सह मालिक को फोन के माध्यम से दी। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थल का निरीक्षण किया। भरत सिंह की मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।