ब्यूरो,ऋषिकेश:
डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तीन दिन पूर्व एक व्यक्ति पैर फिसल जाने के कारण सॉन्ग नदी में डूब गया था पुलिस ने इस व्यक्ति का सब बरामद किया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवारजन को सौंप दिया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने बताया कि छह सितंबर को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि केशवपुरी बस्ती राजीव नगर में एक व्यक्ति नदी में गिरकर बह गया है। डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंची तो आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी हुई की मुकीम 50 वर्ष निवासी बिहार जो नदी के किनारे पुश्ते पर बैठा था। व्यक्ति सोंग नदी मैं गिर गया तथा नदी का बहाव तेज होने के कारण नदी में बह गया। मौके पर कोतवाली डोईवाला पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम द्वारा उपरोक्त व्यक्ति की तलाश हेतु रेस्कयू कार्यवाही की गयी परन्तु उपरोक्त व्यक्ति नही मिला।
पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम कोतवाली डोईवाला पर सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम खत्ता मे सौंग नदी के बीचो-बीच एक व्यक्ति का शव पत्थर मे फंसा है। शव को नदी से निकलकर किनारे लाया गया। मृतक की शिनाख्त मुकीम निवासी केशवपुरी बस्ती कोतवाली डोईवाला देहरादून मूल निवासी बिहार के रूप मे की गयी।