ब्यूरो,ऋषिकेश:
डोईवाला कोतवाली के चौकी लाल तप्पड़ क्षेत्र में एक व्यक्ति का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया। इसके बाद पत्नी नाराज होकर मायके चली गई। पति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से मंगलवार के रोज चौकी लालतप्पड़ पर सूचना प्राप्त हुयी कि वार्ड नंबर तीन लालतप्पड पर एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगा ली गई है, प्राप्त सूचना पर आवश्यक कार्यवाही हेतु चौकी प्रभारी लालतप्पड से पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो मांगेराम 30 वर्ष पुत्र राम सिंह निवासी लालतप्पड़ थाना डोईवाला देहरादून द्वारा अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर कमरे मे लगे पंखे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या की गयी थी।
मौके पर मृतक के परिजन व आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक लालतप्पड मे भुट्टा बेचने की कार्य करता है तथा मृतक के तीन बच्चे है। इस व्यक्ति का अपनी पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिस कारण मृतक कुछ दिनो से परेशान था। मृतक की पत्नी 10-12 दिन पहले पारिवारिक विवाद होने के कारण नाराज होकर अपने मायके हरिद्वार चली गई थी। शव का पंचयातनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु देहरादून भेजा गया है।