– आरोपियों के कब्जे से लूटी गई चैन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस बरामद
ब्यूरो,ऋषिकेश: मीरा नगर आईडीपीएल क्षेत्र में 10 दिन पूर्व सड़क पर घूम रहे स्थानीय नागरिक के गले से दो युवक चेन लूटकर बाइक में फरार हो गए थे। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को चोरी के माल और बाइक सहित गिरफ्तार किया है
कोतवाली पुलिस के अनुसार सुनील नेगी पुत्र जगमोहन सिंह नेगी निवासी मीरा नगर आईडीपीएल ऋषिकेश के द्वारा एक शिकायत पत्र देकर अवगत कराया की एक सितंबर को मीरा नगर मुख्य मार्ग पर अपने घर के पास घूमने के दौरान स्प्लेंडर सवार दो व्यक्तियों द्वारा पीछे से आकर उनके गले से चेन को झपटकर फरार हो गए। पुलिस ने संबंधित धारों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। मंगलवार सायं मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले दोनों व्यक्तियों को घटना में प्रयुक्त मय स्प्लेंडर वाहन के गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से घटना में लूटी गई चेन, एक तमंचा तथा तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहित सिह पुत्र धीरेन्द्र उर्फ धीर सिह निवासी गाव बंजरिया, थाना शीशगढ, जिला बरेली, उ.प्र. हाल किरायेदार गली नंबर 14 रूषा फार्म, श्यामपुर, ऋषिकेश, कुलदीप सिह पुत्र मान सिह निवासी ग्राम-भेटुवा थाना पिलानी जिला हरदोई उ.प्र. हाल किरायेदार- पुराने रेलवे स्टेशन के सामने बर्फ फैक्ट्ररी, ऋषिकेश के रूप में की गई दोनों को न्यायालय के समस्त प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया,वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार, प्रभारी चौकी आईडीपीएल कविंदर राणा,राजकुमार, दुष्यंत, सुमित शामिल रहे।
Related Stories
January 20, 2025