ऋषिकेश:गौहरीमाफी प्राथमिक विद्यालय में बुधवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब बच्चे स्कूल पहुंचे और यहां लगे एक पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ था। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है। युवक की मौत का असली कारण पोस्टपार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पाएगा।
जानकारी के अनुसार बुद्धवार को गोहरीमाफी में अपने बुआ के घर आए युवक सूरज कुमार 25 वर्ष पुत्र महेन्द्र सिंह ग्राम दिउली, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल का शव प्राथमिक विद्यालय के भीतर पेड़ से लटकी हुई हालत में बरामद किया गया।
सूचना पर मौके पर पंहुचे ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल ने रायवाला पुलिस को घटना की जानकारी दी।
रायवाला थाना के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि सूरज कुमार अविवाहित था और पेशे से ड्राइवर था। वह तीन चार दिन पहले अपने बुआ के पास गोहरीमाफी आया था। युवक ने खुदखुशी किन कारणों से की है उसकी जांच की जा रही है।