ब्यूरो,ऋषिकेश
जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल के निर्देशन में बुधवार को एलपीजी गैस के दुरुपयोग होने शिकायतों के क्रम में मियावाला, बालावाला, कुवांवाला , हरिद्वार रोड़ क्षेत्र के कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी की कार्यवाही अमल में लाई गई। जिसके संयुक्त जांच दल द्वारा जिसमे विभूति जुयाल क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा बताया गया की अभियान में कुल 29 घरेलू गैस सिलिंडरों को जब्त किए गए।
उक्त जब्त सिलेंडरों को अग्रिम कार्यवाही हेतु मैं.जयदीप गैस एजेंसी बालावाला की सुपुर्द किया गया, तत्पश्चात जयदीप गैस एजेंसी की स्टॉक, तौल आदि की भी जांच की गई। जिस पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। श्री जुयाल द्वारा बताया गया कि उक्त क्षेत्र में केवल इंडेन गैस द्वारा ही सप्लाई की जाती है, परंतु मौके से बीपीसीएल के सिलेंडर जब्त होना संदेहास्पद है। जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जा रही है। समीक्षा कर इस विषय में कार्ययोजना बनाकर शीघ्र ही सघन अभियान चलाया जाएगा तथा ऐसी एजेंसी को चिन्हित कर उनके विरुद्ध भी कार्यावाही की जायेगी। टीम में करुणा पंत एआरओ,पूर्ति सहायक गोकुल चंद रमोला, संदीप बलूनी आदि मौजूद रहे।