– राफ्टिंग सत्र शुरू होने से पहले पुलिस प्रशासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन
ब्यूरो,ऋषिकेश:
जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में गंगा में लहरों के बीच रोमांच का सफर यानी राफ्टिंग इस माह 20 सितंबर से शुरू होने की संभावना है। जलस्तर सामान्य ना होने की स्थिति में इसमें विलंब हो सकता है। जिला पुलिस प्रशासन की ओर से अपने स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। विशेष रूप से राफ्टिंग व्यवसाययों के लिए विशेष हिदायत जारी की गई है। सभी को अपने गाइड और कर्मचारियों का सत्यापन करना जरूरी होगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को होटल संचालकों, होटल स्वामियों की गोष्ठी आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए थे। थाना मुनिकीरेती पर थाना क्षेत्र के होटल स्वामियों और संचालकों तथा राफ्टिंग संचालकों गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देश और गाइडलाइन का पालन न करने वाले व्यक्ति और संस्थान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि होटल संचालकों और राफ्टिंग व्यवसाईयों के लिए निम्न दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
– थाना क्षेत्र के समस्त होटल संचालकों तथा स्वामियों को अपने होटल में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने हेतु अवगत कराया कराएगा।
– होटल में काम करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन शत प्रतिशत कराया जाए।
– होटल में आने वाले गेस्ट की विजिटर रजिस्टर में पूर्ण प्रविष्टियां अंकित कराए जाने हेतु अवगत कराया गया है।
– होटल में आने वाले विदेशियों की सूचना ( फार्म सी ) समय से स्थानीय अभिसूचना इकाई तथा पुलिस थाना को दिए जाने हेतु अवगत कराया गया।
– होटल संचालकों को होटल में मादक पदार्थों का सेवन तथा अवैध गतिविधि न कराए जाने हेतु अवगत कराया गया
– थाना क्षेत्र के किसी होटल में कोई घटना घटित होने पर सूचना तत्काल थाने पर दिए जाने हेतु अवगत कराया।
– थाना क्षेत्र के समस्त राफ्टिंग संचालकों को राफ्ट की सूची तथा कर्मचारियों का विवरण उपलब्ध कराए जाने तथा राफ्टिंग गाइड और हेल्पर का शत प्रतिशत सत्यापन कराए हेतु अवगत कराया गया।
– राफ्टिंग संचालकों को राफ्ट संचालन के समय गाइडों तथा हेल्परों को मादक द्रव्यों का सेवन न किए जाने की हिदायत दी गई।
– राफ्टिंग संचालन में संचालकों को प्रशिक्षित गाइड व हेल्पर को रखने भी की हिदायत की गई।
– राफ्ट संचालकों को स्टार्टिंग पॉइंट और एंडिंग पॉइंट से राफ्ट का संचालन हेतु अवगत कराया गया।
– निर्माणधीन होटल में कार्यरत ठेकेदार और मजदूरों का सत्यापन कराए जाने की होटल स्वामियों को हिदायत की गई।
उक्त गोष्ठी में होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा राफ्टिंग संगठन के पदाधिकारी,वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना मुनिकीरेती योगेश दत्त पांडेय, समस्त चौकी प्रभारी तथा उपनिरीक्षक गण उपस्थित रहे।