सीमा डेन्टल कॉलेज एवं हास्पिटल में एमडीएस के 14 वें बैच का शुभारंभ
ब्यूरो,ऋषिकेश
सीमा डेन्टल कॉलेज एवं हास्पिटल ऋषिकेश में एमडीएस के 14 वें बैच के ओरियेन्टेशन प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ। मुख्य वक्ता ने कहा कि कुशल चिकित्सक वही है जो दवा के साथ व्यवहार से रोगी को स्वस्थ कर सके।
हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल एजूकेशन यूनिर्वसिटी के कुलाधिपति मदन लाल ब्रहम भटट, संस्थान के चेयरमैन डा. अमित गुप्ता, रोचेस्टर यूनिर्वसिटी, यूएसए के डा. डेविड सी थॉमस, प्रधानाचार्य डा. पी नारायण प्रसाद, डायरेक्टर डा. अनिरूद्ध सिंह एवं उप प्रधानाचार्य डा. अनिल ढिंगरा ने सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। संस्थान के प्रधानाचार्य डा. नारायण प्रसाद ने सभी आगन्तुकों का स्वागत एवं परिचय कराते हुये कहा कि हमारे संस्थान में एमडीएस छात्रों का यह चौदहवां बैच है। संस्थान निरन्तर उन्नति के पथ पर अग्रसर है। संस्थान में रोगियों की सुविधा के लिये अत्याधुनिक टैक्नोलोजी उपलब्ध है। जिससे संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आधुनिकतम मशीनों का ज्ञान उपलब्ध हो पाता है। इसी श्रेणी में संस्थान में ओरोफेसियल दर्द टेम्पोरो मैंडिबुलर विकार (दन्त नींद की दवा, खर्राटे, स्लीप एप्रिया) क्लीनिक का उद्घाटन किया गया।
हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल एजूकेशन यूनिर्वसिटी के कुलाधिपति मदन लाल ब्रहम भट्ट ने कहा कि सीमा डेन्टल कॉलेज प्रदेश में बेहतरीन दन्त चिकित्सा एवं शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेकर देश एवं समाज सेवा का कार्य कर रहा हैं। उन्होने कहा कि आज के समय में दन्त चिकित्सा का क्षेत्र काफी विकसित हो गया है। दन्त विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों का भविष्य काफी उज्जवल है, इसके लिये उन्हें काफी मेहनत की आवश्यकता है।
सस्थान के चेयरमैन डा. अमित गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के कार्यकम लगातार होते रहेंगे हमारे संस्थान के डाक्टर रोचेस्टर यूनिर्वसिटी यूएसए जाकर रिसर्च या अध्ययन कर सकते हैं और इसी प्रकार वहा के चिकित्सक एवं छात्र हमारे संस्थान में आकर प्रशिक्षण ले सकते हैं। इस तरह के पारस्परिक सहयोग एवं करार से दोनों देशों के चिकित्सकों एवं छात्रों को बेहतर चिकित्सा शिक्षा सीखने का अवसर अन्तराष्टीय शिक्षकों के मार्गदर्शन में मिल रहा है। जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने में मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार होते रहेंगे। हमारे संस्थान के डाक्टर रोचेस्टर यूनिर्वसिटी यूएसए जाकर रिसर्च या अध्ययन कर सकते हैं और इसी प्रकार वहा के चिकित्सक एवं छात्र हमारे सरथान में आकर प्रशिक्षण ले सकते हैं। इस तरह के पारस्परिक सहयोग एवं करार से दोनों देशों के चिकित्सकों एवं छात्रों को बेहतर चिकित्सा शिक्षा सीखने का अवसर अन्तराष्टीय शिक्षकों के मार्गदर्शन में मिल रहा है। जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने में मिलेगा।
इस मौके पर रोचेस्टर यूनिर्वसिटी, यूएसए जिसके साथ संस्थान ने एक एमओयू साईन हुआ. डा. डेविड सी थॉमस ने विकार और दंत निद्रा चिकित्सा पर हैंडस ऑन कोर्स कराया। डा. राजके सुखवानी, सीईओ, पीएसजी लैब एक्सपर्ट एडवाइजर फाउंडर एवं सीईओ लाईफ केयर ग्रुप ने भी स्लीप लैब एवं स्लीप स्टडी विषय पर हैन्ड ऑन कोर्स कराया। कार्यकम का संचालन डा. तरूण शर्मा, प्रोफेसर ऑर्थोडोन्टिक्स विभाग ने किया।