ब्यूरो,ऋषिकेश:
जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में दो किशोरियों को दो युवक शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा कर ले गए। पुलिस ने इस मामले में दोनों किशोरियों को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार बुधवार के रोज
चंद्रेश्वर नगर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिक पुत्री और उसकी सहेली को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बहला फुसला कर भाग ले जाने का मामला दर्ज कराया। संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस की टीम का गठन किया गया प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि इस मामले में आसपास क्षेत्र के होटल, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की टीम भेज कर दोनों किशोरियों को तलाश किया गया। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की गई। लापता किशोरियों के मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर अपहर्ताओं की लोकेशन हरिद्वार, मेरठ, लुधियाना होना पाया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार के रोज चंद्रभागा पुल निकट बस स्टैंड ऋषिकेश के पास से दोनों किशोरियों को बरामद कर आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रकाश मिश्रा पुत्र नंद गोपाल मिश्रा निवासी श्यामपुर फाटक मनसा देवी मोहल्ला थाना कोतवाली ऋषिकेश, गुड्डू राम पुत्र अखिलेश राम निवासी शीशम झाड़ी थाना मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है।