ब्यूरो,ऋषिकेश:
कॉलेज कैंपस अक्सर छात्रों के दो गुटों के झगड़ों का केंद्र बनता रहा है। किसी ने किसी बात पर कभी छात्र संगठन या फिर कोई छात्रों के दो गुट आपस में सिर फुटवल करते आए हैं। अब यह नजारा पूरी तरह से बदल चुका है। शुक्रवार के रोज कॉलेज कैंपस के भीतर छात्राओं के दो गुटों का जबरदस्त झगड़ा सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में छात्राओं के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। दोनों गुटों के बीच लात-घूसे चलते रहे। परिसर के गार्ड व छात्रों ने बड़ी मशक्कत कर छात्राओं की लड़ाई छुड़वाई। जब तक परिसर निदेशक व अन्य प्राध्यापक मौके पर पहुंचे, दोनों गुटों की छात्राएं मौके से जा चुकी थी। विवि परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने बताया कि दोनों गुटों की छात्राओं की पहचान नहीं हो पाई है। सभी छात्राएं परिसर के बाहर की प्रतीत हो रही हैं।