ब्यूरो,ऋषिकेश:
थाना रायवाला के हरिपुर कला क्षेत्र में सोमवार के रोज तीन भाई बहन नहाने के लिए गंगा में गए थे। इस बीच इनका भाई सूरज गंगा में डूबने लगा। उसकी दो बहनों ने किसी तरह भाई को धक्का देकर किनारे लगा दिया। लेकिन दोनों बहने इस दौरान गंगा में डूब गई। जिनका कहीं पता नहीं चल पाया।
हरिपुर कला पुलिस चौकी प्रभारी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि हरिपुर कला गली नंबर 3 भीमसेन आश्रम में किराएदार अनिल कुमार के तीन बच्चे नहाने के लिए गंगा में गए थे। इस दौरान इनका पुत्र सूरज पानी के साथ बहने लगा। उसने मदद के लिए अपनी बहनों को आवाज लगाई। दोनों बहने भाई की मदद के लिए आगे बड़ी उन्होंने किसी तरह धक्का देकर भाई सूरज को किनारे लगा दिया। लेकिन दोनों बहने पानी के तेज बहाव में लापता हो गई। इन बच्चों के माता-पिता समीप आश्रम में काम करते हैं। दोनों घटना के वक्त काम पर गए थे। पड़ोस की एक महिला उन्हें अपने साथ यहां लाई थी।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि पुलिस की ओर से सूचना मिलने पर टीम मौके पर गई गंगा में लापता दोनों बहने दो बहने साक्षी 15 वर्ष और वैश्वी 13 वर्ष गंगा मैं कहीं पता नहीं चल पाया।
Related Stories
January 20, 2025