ब्यूरो ऋषिकेश:मंगलवार रात करीब नौ बजे हरिद्वार से डोईवाला हाईवे पर जा रही एक कार में मोतीचूर फ्लाईओवर के पास अचानक आग लगी गई। कार सवार पिता पुत्र ने कूदकर जान बचाई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोईवाला निवासी एकांस गुप्ता अपने पिता संजय गुप्ता के साथ कार से डोईवाला जा रहे थे। जैसे ही वह मोतीचूर फ्लाईओवर पर पहुंचे उनकी कार से अचानक धुंवा निकलने लगा। फिर अचानक आग की तेज लपटें निकलनी लगी। दोनों लोग कार से कार से बाहर कूदे और खुद को सुरक्षित किया। इस बीच सूचना पर थाना रायवाला पुलिस टीम व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रित किया। हालांकि तब तक कार लगभग पूरी जलकर राख हो चुकी थी। वहीं, इस दौरान हाइवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने यातायात व्यस्थित किया।