ब्यूरो,ऋषिकेश:
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से ऋषिकेश क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से बन रही इमारत के खिलाफ कार्रवाई की गई है। डिग्री कॉलेज के सामने भरत विहार स्थित तीन इमारतों को विभाग की टीम ने गुरुवार के रोज सीज कर दिया।
एसडीएम कुमकुम जोशी के आदेश पर भरत विहार, श्री देव सुमन डिग्री कॉलेज के सामने, हरिद्वार रोड ऋषिकेश पर भवन स्वामी पुनीत शर्मा, संदीप सिंह और अर्पित सैनी के अनाधिकृत निर्माण को सील किया गया। इस दौरान एई शशांक सक्सेना, जेई प्रिंस कुमार और हितेंद्र शर्मा, सुपरवाइजर वीरेंद्र खंडूरी पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।