ब्यूरो,ऋषिकेश:
डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 11 जुलाई को कोतवाली डोईवाला पर टिहरी गढवाल निवासी शिकायतकर्ता ने उनके दामाद दीपक खत्री पुत्र रवि दत्त खत्री निवासी नीलकण्ठ कुठार गांव यमकेश्वर पौडी गढवाल के द्वारा शराब व अन्य मादक पदार्थ का सेवन कर उनकी पुत्री के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित किया जाता था तथा अपने पति की प्रताडना से परेशान होकर उनकी पुत्री द्वारा जहर खाकर आत्महत्या कर ली गयी। पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
मामले की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये, जिसके क्रम मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला विनोद गुसाई द्वारा कोतवाली डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा घटना से सम्बन्धित आरोपी के सम्भावित स्थानो पर लगातार दबिश दी।
डोईवाला पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार किये जा रहे प्रयासो के फलस्वरूप गुरूवार को डोईवाला क्षेत्र से आरोपी दीपक खत्री पुत्र रवि दत्त खत्री निवासी नीलकण्ठ कुठार गांव यमकेश्वर पौडी गढवाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
Related Stories
January 20, 2025