ब्यूरो,ऋषिकेश:
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के माफिया बनाम मठाधीश वाले बयान पर तीर्थ नगरी के संतों में रोष है। ब्रह्मपुरी में नाराज संत समाज ने अखिलेश यादव का पुतला फूंका और चेतावनी दी कि यदि वह अपने इस बयान पर माफी नहीं मांगते तो उन्हें उत्तराखंड में नहीं घुसने दिया जाएगा।
ब्रह्मपुरी स्थित राम तपस्थली आश्रम में संत समाज की बैठक आयोजित की गई। विरक्त वैष्णव मंडल के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज ने कहा कि अपने इस बयान के लिए अखिलेश यादव अगर संतो से माफी नहीं मांगते हैं तो उत्तराखंड में संत और महात्मा उन्हें प्रवेश नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा अखिलेश के पिता ने भी रामपुर तिराहा कांड कलंक अपने माथे पर लगाया था। अखिलेश का यह बयान समूचे संत समाज का अपमान है।
तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा संत समाज योगी आदित्यनाथ का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। अखिलेश यादव की यह टिप्पणी योगी आदित्यनाथ का नहीं बल्कि समस्त संत समाज का अपमान है। बैठक में उपस्थित संतों ने अखिलेश यादव का पुतला पुकार प्रदर्शन किया। इस दौरान साध्वी ज्योतिर्मय आनंद सरस्वती स्वामी उमेशानंद सरस्वती, स्वामी आलोक हरि महाराज, महंत महावीर दास, प्रमोद दास, स्वामी अरुण दास, महंत करुण दास, महंत छोटन दास, रविंद्र दास, कन्हैया दास आदि मौजूद रहे।