ब्यूरो,ऋषिकेश:
जनपद देहरादून के कोतवाली डोईवाला क्षेत्र में जुलाई माह में दो जगह पर अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों ही घर से करीब दो लाख रुपए की ज्वेलरी व अन्य सामान चोरी हो गया था। दोनों ही घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में एक युवक को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने बताया कि डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने खुलासा किया है। नौ जुलाई को नीतू पत्नी स्व. संजय रावत निवासी सरस्वती पुरम मिंयावाला, डोईवाला, देहरादून द्वारा थाना डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से सोने व चांदी के जेवर, नगदी तथा एंक सैंमसग कम्पनी का मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
एक अन्य वारदात में 23 जुलाई को को उर्मिला देवी पत्नी मानसिह निवासी नियर गणपति गार्डन भानियावाला जौलीग्रान्ट डोईवाला देहरादून पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर से आलमारी में रखे सोने व चांदी के जेवर एंव कुछ नगदी चोरी कर ली है। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। चैकिंग के दौरान सूचना पर भानियावाला फ्लाईओवर के पास से एक आरोपी अभिषेक उर्फ गोलू पुत्र भूरा निवासी केशव बस्ती राजीव नगर, थाना डोईवाला, देहरादून को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से उक्त दोनों घटनाओ मे चोरी गयी सम्पति बरामद की गई।