Rishikesh-Munikireti:
तपोवन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम क्यार्की क्षेत्र में 28 और 29 सितंबर को नीरगंगा रिसोर्ट में म्यूजिक शो ईवेन्ट को प्रशासन की ओर से जारी की गई अनुमति को रद्द कर दिया गया है गंगा तट पर होने वाले इस कार्यक्रम का हिंदू संगठनों में विरोध किया था। जिस पर गुप्तचर विभाग और पुलिस प्रशासन की रिपोर्ट में आयोजन को अनुकूल नहीं पाया गया था।
उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर देवेंद्र सिंह नेगी की ओर से जारी किए गए आदेश में बताया गया कि इम्पोर्ट इण्डिया कम्यूनिटी स्काई नई दिल्ली को नीरगंगा रिसोर्ट में म्यूजिक शो ईवेन्ट करने की अनुमति प्रदान की गयी की थी। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा अपनी आख्या के द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 28 एवं 29 सितंबर को स्थान तपोवन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम क्यार्की क्षेत्र में नीरगंगा रिसोर्ट में आयोजित होने वाले डांस एवं म्यूजिक कार्यकम में दिल्ली, हरियाणा, नोएडा तथा अन्य राज्यों के नवयुवकों द्वारा प्रतिभाग किया जाना प्रस्तावित है। सोशल मीडिया तथा स्थानीय अभिसूचना इकाई के माध्यम से प्राप्त जानकारी में आया है कि हिन्दू संगठनों द्वारा गंगा नदी के तट पर म्यूजिक इवेन्ट के आयोजन का विरोध किया जा रहा है। स्थानीय व्यक्तियों एवं हिन्दू संगठनों द्वारा गंगा के तट पर म्यूजिक / डांस पार्टी के आयोजन होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गयी है। ऐसे हालात को देखते हुए अनुमति को रद्द कर दिया गया है। इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रभूषण शर्मा तथा दिव्यांशु नेगी ने सक्रीय भूमिका निभाई।