संवाददाता, ऋषिकेश:
थाना रायवाला क्षेत्र में पुलिस ने स्थानीय नागरिक की सजगता से दो ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो वाहनों से बैटरी चुराते थे। यह लोग ऐसी ही एक घटना को अंजाम दे रहे थे तो पुलिस ने स्थानीय नागरिक की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आइस्क्रीम की गाडियों से बैटरी चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की गयी पांच बैटरी और एक स्कूटी बरामद की गयी।
थाना रायवाला के प्रभारी थानाध्यक्ष सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी ने बताया कि नेपाली फार्म खैरी रोड़ गली नंबर 19 निवासी नवनीत कंसल की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। दरअसल जिन पांच गाड़ियों की बैटरी चुराई गयी वह नवनीत के निर्माणाधीन मकान के पास खडी थी। बैटरी चुराने वाले जैसे ही भागने लगे नवनीत ने उनको दो बैटरियों के साथ दबोच लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुमित थापा इन्द्रा कालोनी प्रतीतनगर व सौरभ नेगी खांडगांव नंबर दो के रूप में हुई। उनकी निशानदेही पर राजाजी पार्क के जंगल के भीतर झाड़ियों में छिपाई गयी तीन अन्य बैटरियां बरामद की। आरोपियों के विरूद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Related Stories
February 6, 2025