– बीते अगस्त माह में पेनेशिया अस्पताल के निदेशक की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा
ऋषिकेश: शहर के एक निजी अस्पताल के संचालक से रंगदारी मांगने के आरोपी अरविंद हटवाल को ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूर्व में दर्ज मुकदमे की विवेचना में साक्ष्य मिलने के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि 17 अगस्त 2024 को देहरादून रोड स्थित पेनेशिया अस्पताल के निदेशक शुभम चंदेल ने तहरीर दी थी, जिसमें कहा था कि अरविंद हटवाल पत्रकार की पहचान बताकर उनसे कई बार गरीब लोगों की मदद के लिए आर्थिक मदद ले गया। इसके बाद फरवरी 2024 में अरविंद ने उनसे 25 हजार रुपए की मांग की, जब जिन्होंने राशि देने में असमर्थता जताई तो अरविंद अस्पताल के बारे धमकी देने लगा। इसके बाद एक दिन अरविंद ने उन्हें नटराज चौक पर रोका और गाली गलौज करने लगा। जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर के आधार पर आरोपित अरविंद हटवाल के खिलाफ रंगदारी व जान से मारने की धमकी देने संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
कोतवाल आरएस खोलिया ने बताया कि मामले की विवेचना के बाद कई साक्ष्य मिले हैं, जिसके बाद आरोपी अरविंद हटवाल निवासी गली नंबर-5, गंगानगर ऋषिकेश को पुलिस मंगलवार को बाला सुंदरी मंदिर गेट, गली नंबर-12 विस्थापित ऋषिकेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में एसआइ नवीन डंगवाल, एसआइ चिंतामणि मैठाणी, कांस्टेबल अमित राणा शामिल थे।