16 बेटी देसी शराब सहित दो गिरफ्तार
ऋषिकेश: कोतवाली ऋषिकेश और रायवाला थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व शराब बिक्री को लेकर विवाद के दौरान हुई मारपीट और उसके बाद पुलिस विभाग में हुए ताबड़तोड़ ट्रांसफर से भी तीर्थ नगरी को अवैध शराब की बिक्री से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। कुछ हफ्तों की खामोशी के बाद तीर्थ नगरी क्षेत्र में शराब तस्कर फिर से सर उठाने लगे हैं। आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की कार्रवाई से इस बात की पुष्टि हुई है कि बार-बार पकड़े जाने के बावजूद इन तस्करों में कोई खौफ नहीं है। भूतकाल और वर्तमान में सिर्फ इतना अंतर है कि पहले तस्करों के खिलाफ कम कार्रवाई होती थी, अब ज्यादा होने लगी है।
आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा कृष्ण नगर कॉलोनी ऋषिकेश में रामआसरे पुत्र मूरत निवासी कृष्णानगर आईडीपीएल के घर से 11 पेटी देसी शराब में कुल 595 पाउच देसी शराब बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, दीपा,अंकित कुमार सम्मिलित रहे।
उधर ऋषिकेश पुलिस द्वारा चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश से राकेश गुप्ता पुत्र छोटे लाल निवासी म.न. 395 गली न. 18 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र को कुल 315 टेट्रा पैक देशी शराब माल्टा (कुल 07 पेटी) की अवैध तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।