ऋषिकेश (हरीश तिवारी):
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर रानीपोखरी थाना की पुलिस की ओर से क्षेत्र में सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। 180 घरों में पुलिस ने रविवार की सुबह दस्तक दी। 41 मकान मालिक ऐसे मिले जिन्होंने किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया था। जिन पर कुल 4.10 लाख रुपया जुर्माना किया गया।
थानाध्यक्ष रानीपोखरी विकेंद्र कुमार ने बताया कि अलग-अलग टीमे बनाकर थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थान शान्तिनगर, भट्टनगरी, लिस्ट्राबाद घमँडपुर रैनापुर दोनाली क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 180 घरों मे रह रहे ब्यक्तियो के सत्यापन चैक किये गये। जिनमें से 41 मकान मालिक व ठेकेदारो द्वारा अपने किरायेदार, लेबर का सत्यापन नहीं कराया गया था। इन सभी से 4.10 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया। उन्हें हिदायत दी गई कि सभी लोग तत्काल अपने किरायेदारों और अपने यहां काम करने वाले मजदूरों का सत्यापन करेंगे।