ब्यूरो,ऋषिकेश:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की दोपहर जौलीग्रांट के हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल पहुंचे। यहां बीते मंगलवार से उनकी मां सावित्री देवी (85 वर्ष) को अस्वस्थ होने के कारण भर्ती कराया गया है। वार्ड 111 के कक्ष सख्या 15 में भर्ती अपनी मां के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी मां से बातचीत की।
सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सीधे हवाई मार्ग के जरिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह सड़क मार्ग से हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट पहुंचे। उनकी सुरक्षा को देखते हुए।जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हिमालयन अस्पताल तक पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक,उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे।