

– घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ब्यूरो,ऋषिकेश:
जनपद देहरादून के नियामवाला डोईवाला स्थित एक घर में अज्ञात लोगों ने ताला तोड़कर नगदी, जेवर और सामान चुरा लिया। घटना के वक्त घर के मालिक बाहर गए हुए थे। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का मन बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार बीते शनिवार को निशा परवीन पत्नी मौ. सलमान निवासी नियामवाला डोईवाला जनपद देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया कि 20 सितंबर को वह अपने ससुराल सहसपुर गयी थी। 20 दिन बाद जब वापस अपने घर आयी तो उनके घर में चोरों द्वारा घर के दरवाजे तोडकर अलमारी में रखी नगदी व एक सोने की अंगुठी, लेडीज घडी, चांदी की पायल व नेकलैस और बिजली की तार चोरी कर लिए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने बताया कि ग्राम बाजावाला डोईवाला पर चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त फरीद उर्फ बटिया पुत्र नसीबुद्दीन को चोरी किये गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। इस व्यक्ति के कब्जे से घटना में चोरी हुए आभूषण, नगदी तथा बिजली की तार बरामद किये गए।
गिरफ्तार किए गए आरोपी फरीद उर्फ बटिया पुत्र नसीबुद्दीन निवासी मस्जिद के सामने वाली गली, ग्राम नियामवाला, कोतवाली डोईवाला, देहरादून ने पूछताछ में बताया गया कि वह नशे का आदि है। अपने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए उसके द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया था। घटना से पूर्व उसके द्वारा उक्त घर की रैकी की गई थी। घर मे किसी के न होने का इत्मीनान होने पर उसके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था।