
– कोतवाली पुलिस ने 15.27 ग्राम स्मैक और 20 पेटी शराब सहित किया गिरफ्तार
ऋषिकेश (हरीश तिवारी):
कोतवाली ऋषिकेश सहित आसपास थाना क्षेत्र की पुलिस के लिए सर दर्द बना विख्यात इसमें तस्कर गुरु चरण उर्फ मुन्ना एक बार फिर पुलिस के हत्या चढ़ा है इस बार पुलिस ने उसे उसके दो साथियों सहित गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से 15.27 ग्राम स्मैक और 20 पेटी देशी शराब की बरामद की गई है। तीनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार नशा तस्करी सहित अन्य मामलों में गुरु चरण उर्फ मुन्ना के खिलाफ कुल 49 मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने इनका वाहन भी कब्जे में लिया है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल के नेतृत्व में गठित रविवार की शाम चेकिंग के दौरान देहरादून रोड वन विभाग वेदर के पास तीन लोगों को गिरफ्तार किया इनके कब्जे से इसमें एक और 20 पेटी देसी शराब माल्टा बरामद की गई। इस मामले में गुरु चरण उर्फ मुन्ना निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश, उसके साथी अरुण वर्मा निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश और बालेंद्र सजवाण निवासी ग्राम जोगियाना जॉली ग्रांट डोईवाला को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार गुरु चरण उर्फ मुन्ना ऋषिकेश का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में 49 मुकदमे पंजीकृत है। उसके खिलाफ पहला मुकदमा 1994 में दर्ज हुआ था। 30 साल से वह इस अवैध धंधे में सक्रिय है। पुलिस टीम में कांस्टेबल अभिषेक सिंह, विनीत कुमार और दिनेश शामिल थे।