
– विभाग के अभियान में 87 वाहनों का चालान
ब्यूरो,ऋषिकेश:
चार धाम यात्रा के धीमा पढ़ते ही यात्रा मार्ग पर अवैध वाहन का संचालन शुरू हो गया है। शिकायत के आधार पर परिवहन विभाग की टीम ने एक ऐसे वाहन को सीज किया है जिसमें टेंपरेरी नंबर मिला है। यह वाहन चार धाम यात्रा से लौट रहा था।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी ने बताया कि परिवहन विभाग ऋषिकेश को टैक्सी यूनियन के माध्यम से फोटो सहित शिकायत प्राप्त हुई कि एक अपंजीकृत वाहन चारधाम यात्रा से लौट रहा है। वाहन पर लगी टेंपररी नंबर प्लेट से पता चला कि इसी वाहन की पूर्व में भी शिकायत की गई है। ब्रह्मपुरी स्थित आरटीओ चेकपोस्ट को एक्टिवेट किया गया और प्रवर्तन दल ऋषिकेश भी मौके पर पहुंच गया। सूचना मिलने के आधे घंटे बाद संबंधित वाहन को रोक कर चेक किया गया। जिसमें पाया गया को वाहन बिना रजिस्ट्रेशन, बिना परमिट व बिना टैक्स के चारधाम यात्रा में संचालित है। वाहन का चालान कर वाहन को एआरटीओ कार्यालय ऋषिकेश में सीज कर दिया गया। वाहन के यात्रियों को दूसरे वाहन से अपने गंतव्य को रवाना किया गया।
इस अभियान में 87 वाहनों के चालान किए गए और सात वाहनों को सीज किया गया। बिना रजिस्ट्रेशन वाहन संचालन में तीन, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन संचालन में 56, बिना टैक्स वाहन संचालन में आठ,बिना लाइसेंस वाहन संचालन में सात, बिना फिटनेस वाहन संचालन में चार, बिना परमिट वाहन संचालन में पांच, बिना सीट बेल्ट वाहन संचालन में तीन, यात्री वाहन में ओवरलोडिंग के अभियोग में पांच, वाहन में अल्टरेशन करने वाले दो वाहनों का चालान किया गया।
चेकिंग मुख्य रूप से लालतप्पड़, आईडीपीएल, ऋषिकेश, मुनिकीरेती, ब्रह्मपुरी, तपोवन क्षेत्र में चेकिंग की गई। चेकिंग अभियान में मेहताब अली परिवहन उप निरीक्षक, बारूमल परिवहन उप निरीक्षक, विजेंद्र परिवहन सहायक निरीक्षक, महेश चंद्र जोशी, परिवहन सहायक निरीक्षक, सत्येन्द्र कुमार प्रवर्तन चालक आदि उपस्थित थे।