ब्यूरो,ऋषिकेश:
विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन नालंदा शिक्षण संस्थान खदरी के तत्वाधान में किया गया।
जिसका शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया है । उन्होंने विभिन्न जनपदों से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं भी दी।
गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज खदरी में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ पर मंत्री अग्रवाल ने कहा वर्तमान समय में खेल के बेहतर अवसर एवं संसाधन मौजूद हैं। युवा अपने प्रयासों से निरंतर प्रयास करते रहें, जिससे उन्हें भविष्य में निश्चित ही सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा खेल के प्रति लगन और अनुशासन, जीवन में नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा।
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेल के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गये है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रमों के शुभारंभ से खेल को बड़े स्तर पर बढ़ावा दिया गया है। ओलंपिक में भारत के अच्छे प्रदर्शन के लिए खिलड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग एवं सुविधाएं दी जा रही है। हर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों पर भारत के कदम निरंतर बढ़़ रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि राज्य में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए नई खेल नीति लागू की गई है। इस वर्ष मेडल प्राप्त करने वाले 31 खिलाड़ियों को सरकारी विभागों में नियुक्तियां मिली हैं।
मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख केएस राणा, पूर्व प्रधान खदरी सरोप सिंह पुंडीर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनीता उपाध्याय, क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान, कार्यक्रम संयोजक महावीर उपाध्याय, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, प्रधानाचार्य खदरी इंटर कॉलेज डीएस कंडारी, मनीराम रयाल, मोहन रावत, सतीश रावत, रोशन उपाध्याय, अमित बिष्ट टेक सिंह राणा विक्रम सिंह नेगी सत्यदर्शन रावत जिला खेल समन्वयक रवि रावत, पूजा सिंह,जटे सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनील थपलियाल ने किया।
———–
मैचों का रिजल्ट
अंडर 14 बालक वर्ग में नैनीताल ने उत्तरकाशी को देहरादून ने चमोली को तथा चंपावत ने बागेश्वर को हराया।
अंडर 14 बालिका वर्ग में देहरादून ने अल्मोड़ा को तथा नैनीताल ने उद्यम सिंह नगर को हराया।
अंडर 17 बालक वर्ग में देहरादून ने चंपावत को मात दी।
अंडर 17 बालिका वर्ग में नैनीताल ने उद्यम सिंह नगर को हराया।
अंडर 19 बालक वर्ग में नैनीताल ने बागेश्वर और पौड़ी ने चंपावत को हराया।
अंडर 19 बालिका वर्ग में देहरादून ने अल्मोड़ा को, पौड़ी ने उद्यम सिंह नगर को तथा टिहरी ने उत्तरकाशी को हराया।