– लायंस दीपावली मेले में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया गाड़ी का उद्घाटग
ऋषिकेश: 12 वीं कक्षा में पढ़ रहे दो छात्र संयम कपाड़िया व अरनव भारद्वाज ने मिलकर अपने स्कूल के प्रोजेक्ट के लिए पुराने कबाड़ से एक गति नाम की गाड़ी बनाई। जिसका उद्घाटन लायंस दीपावली मेला एवं ऑटो एक्सपो में मंत्री उत्तराखंड सरकार प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किया गया।
मंत्री अग्रवाल ने गाड़ी के बारे में संयम से जाना व उनको आगे बढ़कर भविष्य में ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनने की सलाह दी। सुप्रसिद्ध सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तनु रावत ने संयम कपाड़िया की बनाई गाड़ी गति की विशेषताएं जानी। मंच में उनको एक स्मृति दिन देकर उनका प्रोत्साहन किया, अन्य छात्रों को भी संयम से हुनर सीखने की सलाह दी।
संयम कपाड़िया ने कहा कि इस गाड़ी को बनाने का विचार उनको अपनी माता डॉ राधा आचार्य व उनके पिता राही कपाड़िया से मिला, जो की समाज सेवा में हमेशा आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।