संवाददाता, ऋषिकेश:
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने लोकसभा हरिद्वार के लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार के समर्थन में धर्मपुर तथा डोईवाला विधानसभाओं में जनसभाएं की।
जनसभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने एक सुर में उमेश कुमार को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
खानपुर विधायक तथा हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमेश शर्मा की पत्नी तथा पहाड़ परिवर्तन समिति की अध्यक्ष सोनिया शर्मा भी इन बैठकों में मौजूद थी। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि जनता दिल्ली वाले दलों को लगातार अपना जनप्रतिनिधि बनाकर छली जा रही है, इस बार सभी ने एक मत होकर निर्दलीय उम्मीदवार उमेश शर्मा को अपना समर्थन देने का मन बनाया है।
सोनिया शर्मा ने बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं से हर तरह का समर्थन और साथ देने का भरोसा दिलाया तथा कहा कि उमेश शर्मा हर परिस्थिति में जनता के बीच ही मौजूद रहने वाले प्रतिनिधि हैं।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के उपाध्यक्ष संजय डोभाल तथा प्रदेश संगठन सचिव सुलोचना ईष्टवाल ने सभी से आह्वान किया कि उमेश कुमार को हरिद्वार लोकसभा से केतली चुनाव चिन्ह पर वोट डालकर भारी मतों से विजयी बनाएं।
इस दौरान राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की ओर से सुलोचना ईष्टवाल, विनोद कोटियाल, शैलबाला ममंगाई, सुरेंद्र चौहान, रजनी मिश्रा, प्रशांत भट्ट ,शिव सिंह भैराटी, जगदंबा प्रसाद भट्ट, गुलिस्ता खानम, आफताब, राजेश गुलानी आदि कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।