– उप जिलाधिकारी की ओर से बुलाई गई बैठक में नहीं हो पाया निर्णय
ऋषिकेश,(हरीश तिवारी):
आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर आतिशबाजी से संभावित आगजनी की घटना रोकने को प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। शहर में पटाखे की बिक्री को लेकर स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारी की एक बैठक बुलाई, जिसमें सुरक्षा की दृष्टिगत पटाखे की बिक्री पर चर्चा की गई। व्यापारियों ने पटाखे की अस्थाई दुकानें बाजार में ही लगाने पर जोर दिया। पुलिस और प्रशासन का मानना है कि शहर से बाहर सामूहिक रूप से बाजार सजाया जाएगा तो किसी भी संभावित दुर्घटना को रोका जा सकता है। फिलहाल बैठक में इस समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया।
गुरूवार को शहर में पटाखे की बिक्री को लेकर उप जिलाधिकारी स्मृता परमार ने स्थानीय व्यापारियों की एक बैठक ली। प्रशासन ने पक्ष रखा की दीपावली पर्व पर बाजार में अत्यधिक भीड़ का दबाव रहता है, जिससे दमकल विभाग की गाड़ियों के आवागमन में अवरोध होता है, लिहाजा किसी अनहोनी से बचाव के लिए पटाखे की दुकान बाजार से बाहर किसी खुली जगह पर लगनी चाहिए। इसके लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज के मैदान का सुझाव दिया गया। जिस पर व्यापारियों ने एक स्वर में एतराज जताया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने कहा कि व्यापारी सदा से ही अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहता है तथा गाड़ियों के आवागमन के लिए काफी चौड़ा रास्ता भी रहता है। इस त्योहार के सीजन में छोटे व्यापारी की कुछ आमदनी हो जाती है। पटाखे का स्थान बाहर जाने से व्यापार बिल्कुल चौपट हो जाएगा। उपजिलाधिकारी स्मृता परमार ने कहा कि इस मुद्दे पर पुनः एक बैठक दो-तीन में कर कोई सहमति बनाकर निर्णय लिया जाएगा।
मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, तहसीलदार ऋषिकेश सुरेंद्र सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया, वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल, उप निरीक्षक शिवप्रसाद डबराल, उप निरीक्षक विनेश कुमार, उप निरीक्षक नवीन डंगवाल, व्यापारियों की ओर से सुभाष कोहली, भारत भूषण रावल, निर्मल सिंह, पवन शर्मा आदि मौजूद रहे।
Related Stories
December 11, 2024