– मुनिकीरेती में पुलिस ने बिगड़े ट्रैफिक पर जनता के मर्म को समझा
हरीश तिवारी, ऋषिकेश:
वर्तमान में ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। ऋषिकेश में घाट चौराहा से लेकर चंद्रभागा पुल तक ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, विक्रम वाहन जगह-जगह रुक कर मनमानी कर रहे हैं। पूरे दिन जाम लग रहा है। मुनिकीरेती में भी जब हालात कुछ ऐसे बने तो एसएसपी के निर्देश पर पुलिस शनिवार को एक्शन मोड पर आई। 22 ई- रिक्शा व अन्य थ्री व्हीलर सीज कर दिए गए।
सप्ताहांत पर बड़ी संख्या में पर्यटक ऋषिकेश आ रहे हैं। यही से होकर देहरादून और हरिद्वार से आने वाला ट्रैफिक मुनिकीरेती इको टूरिज्म जोन में जाता है। जहां बड़ी संख्या पर पर्यटक राफ्टिंग और कैंपिंग के लिए आ रहे हैं। पहले से अतिक्रमण की शिकार यहां की मुख्य सड़कों पर ई-रिक्शा, ऑटो और और विक्रम की मनमानी किसी से छुपी नहीं है।
घाट चौराहा से लेकर चंद्रभागा पुल तक यातायात की दृष्टि से पूरा इलाका अति संवेदनशील है। कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस की ओर से इस जाम से निपटने की कोई कार्य योजना नहीं बनाई गई है। जबकि चार धाम यात्रा एक महाभारत शुरू हो रही है। कई राज्यों से टिहरी जनपद जाने वाले वाहनों को बाईपास के बजाय ऋषिकेश से बेरोक निकाला जा रहा है।
त्रिवेणी घाट में प्रतिदिन शाम के वक्त आरती को देखते हुए कोई प्लान नहीं बनाया गया है। यहां ई-रिक्शा व अन्य थ्री व्हीलर सीधे घाट की पार्किंग तक जा रहे हैं। जिससे पैदल चलना भी दुमर हो गया है। कुल मिलाकर ऋषिकेश की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से नकारा साबित हुई है।
अनियंत्रित ट्रैफिक मुनिकीरेती क्षेत्र में जाकर और अधिक समस्या पैदा कर रहा है। यहां तपोवन से लेकर कैलाश गेट चौक तक ई-रिक्शा और थ्री व्हीलर की धमा चौकड़ी देखी जा सकती है। प्रतिदिन लोग शिकायत लेकर थाने पहुंच रहे हैं। मुनिकीरेती पुलिस ने जनता की समस्या को देखते हुए शनिवार को विशेष अभियान चलाया। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में शिवानंद गेट, थाना गेट, तपोवन तिराहा, पीडब्लूडी तिराहा और मधुबन आश्रम तिराहा पर अनावश्यक रूप से खड़े होने वाले ई-रिक्शा विक्रम और अन्य थ्री व्हीलर जो राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर रहे थे, उन पर नकेल कसी गई। वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश चंद्र पांडे, चौकी प्रभारी कैलाश गेट राजेंद्र रावत, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी जानकी पुल भंवर सिंह, उप निरीक्षक दीपिका तिवारी ने जगह-जगह अभियान की कमान संभाली। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि अभियान के दौरान 22 ई-रिक्शा, ऑटो और विक्रम को चीज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।