
ब्यूरो,ऋषिकेश:
क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दीपावली के पावन पर्व पर नगर के मुख्य बाजारों में पहुंच कर स्थानीय व्यापारियों, खरीददारी करने आए लोगों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
बुधवार को दीपावली के पावन अवसर पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर क्षेत्रों के बाजारों में स्थानीय व्यापारियों, फूल विक्रेताओं, पटाखा व्यापारियों एवं खरीदारी को पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम जानी।
इस मौके पर मंत्री अग्रवाल ने दीपावली, गोवर्धन, भैया दूज की शुभकामनाएं दी। मंत्री अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देते हुए स्थानीय लोगों द्वारा हाथ से निर्मित दीप भी खरीदे।
मंत्री अग्रवाल ने दीपावली पर्व पर सभी लोगों के जीवन में खुशहाली, सुख-समृद्धि और उन्नति की भी कामना की। उन्होंने बधाई संदेश देने के दौरान लोगों से स्थानीय उत्पादों को खरीदने की भी अपील की।
इस मौके पर मंत्री श्री अग्रवाल की धर्मपत्नी शशि प्रभा अग्रवाल,मण्डल अध्यक्ष सुमित पवार,पार्षद शिव कुमार गौतम,अरुण बडोनी मस्तु,शम्भू पासवान,दीपक बिष्ट, रूपेश गुप्ता,प्रदीप कोहली,सुधा असवाल,रंजन अंथवाल,प्रतीक कालिया,दिनेश सती,जगावर सिंह,प्रतीक पाल आदि लोग उपस्थित रहे।