 
                



– राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट ने ग्राम प्रधान बचन बिष्ट को सर्वप्रिय नेता बताया
ब्यूरो,ऋषिकेश:
जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर  विकासखंड अंतर्गत मल्ला बनास आदर्श ग्राम में नवनिर्मित पंचायत कार्यालय का लोकार्पण और संग्रहालय भवन का भूमि पूजन हुआ। उत्तराखंड राज्य सभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेद्र भट्ट ने इसका उद्धाटन किया। भटट ने कहा कि मल्ला बनास पौड़ी गढ़वाल का आदर्श गांव है। ग्राम प्रधान बचन बिष्ट वास्तव में गांव के सर्वमान्य लोकप्रिय नेता हैं। इनके प्रयासों से ही 3200 गांवों में से केवल मल्ला बनास का आदर्श गांव चुना जाना बेहद अहम है। पूर्व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के कार्य को आगे बढ़ाते हुए महेद्र भट्ट ने नए राज्यसभा सांसद के रूप में अगले वर्ष इस गांव को आदर्श गांव के रूप में चयन कर लिया है।
कार्यक्रम की अधिकता कर रहे पलायन आयोग के सदस्य सुरेश सुयाल और भाजपा की प्रदेश मंत्री डा. मीरा रतूड़ी ने इस उपलब्धि पर समस्त ग्रामवासियों और मुख्य रूप से महिलाओं की सहभागिता पर उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर राज्य शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले अभय बिष्ट को राज्यसभा सांसद ने सम्मानित किया है। पंचायत भवन के लिए भूमि दान करने वाले धनवीर सिंह, संग्रहालय के लिए पूर्व कमिश्नर उम्मेद बिष्ट ने भूमि दान की। इन दोनों का भी राज्यसभा सांसद ने अभिनंदन किया। इस मौके पर गुलाब सिंह पंवार, श्यामलाल, सोहन सिंह, विमला देवी, प्रवीन सिंह, अमृता विष्ट, बिरंद्र बिष्ट, निर्मला बिष्ट आदि मौजूद रहे।

 
                         न्यूज़ दस्तक100
                    न्यूज़ दस्तक100                 
                 
                 
                