 
                



ब्यूरो,ऋषिकेश:
थाना रायवाला के अंतर्गत ऋषिकेश हरिद्वार हाईवे पर स्थित एक फूड प्लाजा की आड़ में शराब का धंधा करने वाले संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मौके से 13 पेटी शराब बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार रविवार की रोज थाना रायवाला पर सूचना प्राप्त हुई थाना रायवाला क्षेत्र में खैरीखुर्द फूड प्लाजा रेस्टोरेन्ट के संचालक आयुष रावत पुत्र भूपेन्द्र सिंह एचपी पेट्रोल पम्प वाली गली खैरीखुर्द द्वारा अपने रेस्टोरेन्ट फूड प्लाजा में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है।  पुलिस टीम द्वारा रेस्टोरेंट के बाहर जाकर देखा तो वंहा भीड लगी हुई थी। आस-पास के लोगों से पता करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त फूड प्लाजा का संचालक अपने रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब की बिक्री करता है।
थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा उक्त रेस्टोरेंट पर छापा मारा गया तो रेस्टोरेन्ट खुला था। रेस्टोरेन्ट के बाहर व अन्दर शराब बिखरी हुई थी। रेस्टोरेन्ट का संचालक आयुष रावत मौके से फरार था।  आस-पास तलाश करने पर रेस्टोरेन्ट संचालक नहीं मिला रेस्टोरेन्ट में रखी व बाहर बिखरी हुई 4 पेटी अवैध देशी  शराब (माल्टा), 09 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब  व 14 केन अवैध बीयर को कब्जे में लिया गया। आरोपी फूड प्लाजा संचालक के विरूद्ध थाना रायवाला मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस मामले में पुलिस की टीम ने वांछित आरोपी आयुष रावत को मुखबिर की सूचना पर नेपाली तिराहा तीन पानी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

 
                         न्यूज़ दस्तक100
                    न्यूज़ दस्तक100                 
                 
                 
                