 
                



– मुख्यमंत्री ने किया पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ प्रवर्तन निलंबित
– मुख्यमंत्री धामी ने किए अपने सभी कार्यक्रम रद्द, पहुंच रहे हैं घटनास्थल पर, पौड़ी के सांसद अनिल बलूनी भी घटनास्थल पहुंच रहे हैं
– तीन घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स लाया गया
अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मार्चुला के पास एक बस खाई में गिर गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। आधिकारिक रूप से अभी तक 36 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर रेस्कयू कर घायल यात्रियों को बाहर निकाला, गंभीर रूप से घायलों तीन लोगों को को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया है।

जानकारी के अनुसार, नैनी डांडा से रामनगर जा रही एक बस आज सुबह खाई में गिर गई। गीत जागीर नदी के किनारे गिरी बस में 38 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं। हादसे का शिकार हुई बस नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर जा रही थी। बस को रामनगर जाना था। यूजर्स कम्पनी की बस है। बस सारड बैंड के पास नदी में गिरी है।

आपदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोड़ा विनीत पाल ने बताया कि 38 यात्रियों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। टीम रेस्क्यू में जुटी है। बस 40 सीटर थी,
बस में निश्चित संख्या से अधिक यात्री सवार थे।
———-
अल्मोड़ बस हादसे पर स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने जताई संवेदना
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री व अल्मोड़ा जनपद के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मार्चुला के पास हुये सड़क हादसे पर गहरा दुःख जताया। उन्होंने दुर्घटना में घायल हुये लोगों को तत्काल एयर लिफ्ट कर उपचार हेतु एम्स ़ऋषिकेश पहुंचाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये साथ ही उन्होंने अल्मोड़ा जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी एवं हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को अलर्ट मोड़ पर रहने को कहा।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने दुख जताते हुये कहा कि सड़क दुर्घटना में हताहत हुये लोगों के शोक संतप्त परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं है, सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। डा. रावत ने कहा कि सड़क हादसे की सूचना मिलते ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन को तत्काल राहत और बचाव के निर्देश दे दिये थे साथ ही स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड़ पर रहने को कहा था। उन्होंने कहा कि गम्भीर रूप से घायल यात्रियों को तत्काल उपचार के लिये एयर लिफ्ट किया जा रहा है। जिन्हें रामनगर से एम्स ऋषिकेश लाया जा रहा है। कुछ घायलों को निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाकर प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। डा. रावत ने कहा कि सड़क हादसे में घायल लोगों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं की जायेगी। इसके लिये एम्स ऋषिकेश के प्रशासन के साथ ही सीएमओ अल्मोड़ा व हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को निर्देश दे दिये गये हैं।
———
पौड़ी के सांसद अनिल बलूनी ने बस दुर्घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के प्रति सुख संवेदना व्यक्त की है। सांसद बलूनी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं।

 
                         न्यूज़ दस्तक100
                    न्यूज़ दस्तक100                 
                 
                 
                