 
                



ब्यूरो,ऋषिकेश:
जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने बुलेट मोटरसाइकिल चुरा ली। पुलिस ने एक इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दो लोग इस मामले में फरार बताए गए हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि थाने में मनोज कुमार पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी एसबीआई गली, तपोवन, थाना मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा अपनी बुलेट मोटरसाइकिल के चोरी होने के संबंध में  शिकायत पत्र दिया गया जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच तपोवन पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप रावत को सौंप गई। इस मामले में उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
थाना मुनिकीरेती की गठित पुलिस टीम द्वारा करीब 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया। जिसमें दो व्यक्तियों का मोटरसाइकिल ले जाना दिखाई दिया। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा  सोहेल पुत्र शेर मोहम्मद निवासी आराघर थाना डालनवाला देहरादून को बुधवार की रात्रि को में आराघर देहरादून से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस को  बताया कि उक्त बुलेट मोटरसाइकिल शुभम रतूड़ी पुत्र दिनेश चंद्र निवासी कीर्ति नगर तथा सुनील पुत्र उम्मेद सिंह निवासी कीर्ति नगर ने चोरी कर मुझे बेचने के लिए दी थी। आरोपी की निशादेही पर मोटरसाइकिल को बरामद कर किया गया। सोहेल का अंडो का व्यवसाय है। वह समरफील्ड स्कूल देहरादून, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का छात्र रहा है। इसके अतिरिक्त वह विभिन्न  कॉलेज की स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी रहा है। उसके परिवार के परिवारजनों  की देहरादून तथा गाजियाबाद   रिहायशी स्थानों में संपत्तियां है। इस मामले में फरार आरोपी शुभम रतूड़ी पुत्र दिनेश चंद्र निवासी कीर्ति नगर टिहरी गढ़वाल, सुनील पुत्र उम्मेद सिंह निवासी कीर्ति नगर, टिहरी गढ़वाल की गिरफ्तारी के लिए टीमों को रवाना किया गया है।

 
                         न्यूज़ दस्तक100
                    न्यूज़ दस्तक100                 
                 
                 
                