 
                



– तीर्थ नगरी और आसपास क्षेत्र में छठ पूजा महोत्सव पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
ब्यूरो,ऋषिकेश:
छठ महोत्सव की धूम अब यूपी – बिहार तक ही सीमित नही रही है। पूरे देश के साथ उत्तराखंड में भी लोकपर्व छठ चमक बिखेरने लगा है। राजधानी देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश में घाटों पर व्रतियों ने अस्तांचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। बात अगर तीर्थ नगरी की बात करें तो यहां लोक आस्था की ब्यार बहती नजर आ रही है।

लोकपर्व छठ के पावन अवसर पर बृहस्पति वार को अत्यांचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए तीर्थनगरी के गंगाघाटों, तटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।
त्रिवेणीघाट समेत मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम, लक्ष्मण झूला, वीरपुर खुर्द गंगा तटों पर कई इलाकों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। लोक पर्व पर छठी माता के भक्तों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर की विधि विधान से आराधना की।
आस्था के इस पावन पर्व पर पूर्वांचल मूल के हजारों लोग बाजे गाजों के साथ त्रिवेणीघाट समेत विभिन्न इलाकों से गंगातटों पर पहुंचे। देर शाम त्रिवेणीघाट पर भजन संध्या और बिरहा मुकाबला भी आयोजित किया गया। तीर्थनगरी और आसपास के इलाकों में सूर्य भगवान की आराधना का लोकपर्व छठ हर्षोल्लास से मनाया गया। शुक्रवार की सुबह सूर्योदय के के वक्त भगवान भास्कर को अर्घ्य चढ़ाने के साथ सभी का व्रत पारायण पूर्ण होगा।

 
                         न्यूज़ दस्तक100
                    न्यूज़ दस्तक100                 
                 
                 
                