 
                



 
ब्यूरो,ऋषिकेश:
नहाए खाए के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व आज शुक्रवार तड़के उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ। उत्तराखंड में देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार नगरी खासतौर पर छठ के रंग में सराबोर नजर आई। छठ मैया के गीत गाते हुए और दीप जलाकर पूर्वांचल की हजारों व्रती महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया।


ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट सहित स्वर्गाश्रम, लक्ष्मण झूला, वीरपुर खुर्द और मुनिकीरेती के घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।
शुक्रवार को हजारों महिलाएं और पुरुष गंगा घाटों की तरफ उमड़े और तड़के उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत संपन्न हुआ। सुबह घाटों पर जमकर आतिशबाजी की गई। यहां छठ की अनूठी छटा देखने को मिली। व्रत पूजा संपन्न हो जाने के बाद सुहागिनों ने एक दूसरे के सिंदूर लगाया।


 
                         न्यूज़ दस्तक100
                    न्यूज़ दस्तक100                 
                 
                 
                